बेगूसराय: 28 नवंबर 23 को बखरी थाना अन्तर्गत एक मोबाईल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया तत्पश्चात थानाध्यक्ष बखरी द्वारा सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जाँच पड़ताल किया गया, जिसमें वादी द्वारा बताया गया की 85 हजार रूपया एच 04 मोबाईल की चोरी की गई है। बादी के लिखित आवेदन के आधार पर बखरी थाना कांड सं0-364/23 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गय। बखरी पुलिस टीम द्वारा सूचना,आसूचना संकलन एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन करते हए मोबाईल चोरी कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित की गयी। चोरी की घटना में संलिप्त अपराकर्मी नीरज कुमार पे० रामनाथ पासवान, गुड्डू कुमार पे० उमेश पासवान दोनों सा० घाघरा वार्ड नं0-10 थाना बखरी को गिरफ्तार किया गया व चोरी के 04. मोवाईल एवं 66,000 रूपया भी बरामद किया गया। जांच में यह भी पता चला कि नीरज कुमार उस मोबाईल दुकान पर पहले कार्य करता था। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया।
मोबाईल दुकान से चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर उदभेदन,चोरी की गई 66,000 रुपया एवं 04 मोबाईल बरामद दो गिरफ्तार।
Previous Articleमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पलामू जिला के सरकारी कर्मियों ने की मुलाकात, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस