जेएनएसी के शिविर में 55 कम्बल वितरीत।
मुख्य सचिव, झारखंड सरकार तथा जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम से प्राप्त निर्देश एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त तथा विशेष पदाधिकारी से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम हेतु शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन प्रीतम पार्क पटेल नगर में किया गया।
उक्त शिविर में नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहार नंदू सरदार,प्रहलाद लोहार, अयोध्यागोप,मोहन साहू झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री प्रमोद लाल, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार की उपस्थिति में राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सेवा के अधिकार के तहत जाति, आवासीय एवं पेंशन प्रमाण पत्र, CMEGP, जन्म-मृत्यु निबंधन, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 हेतु आवास, सफाई एवं कचरा उठाव, ई-श्रम कार्ड निबंधन, पानी कनेक्शन हेतु आवेदन प्राप्त किए गयl उक्त शिविर में 55 असहाय को कम्बल वितरित किया गया।
कैंप में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जमशेदपुर के शिविर नोडल नगर मिशन प्रबंधक विद्या कुमारी सहायक अभियन्ता अमित आनंद सामुदायिक संगठनकर्ता संपूर्ण माधुरी किरण लाभार्थी गणों के साथ उपस्थित हुए।