बोकारो
बोकारो थर्मल पावर प्लांट का गेट जाम
-बोकारो जिला में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में विस्थापितों की मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर डीवीसी बोकारो थर्मल के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट का मेन गेट आंदोलनकारियों ने रविवार रात्रि बारह बजे से ही जाम कर दिया है.गेट जाम को लेकर सैकड़ों लोगों के साथ डटे हुए हैं.जाम के कारण पावर प्लांट के लिए रविवार की रात्रि एक बजे कोयला लेकर आए एक रैक को आंदोलनकारियों ने सुबह पांच बजे खड़ा रखकर वापस कर दिया.आंदोलनकारियों ने सुबह की पाली में किसी भी कामगार को प्लांट ड्यूटी पर जाने नहीं दिया.रात्रि पाली समाप्त कर प्लांट से सोमवार की सुबह निकलने वाले कामगारों को भी निकलने नहीं देने को लेकर दुर्व्यवहार किया गया.आंदोलन से निबटने को लेकर डीवीसी प्रबंधन ने भी व्यापक व्यवस्था कर रखी है.प्रबंधन दो शिफ्ट के कामगारों एवं इंजीनियरों सहित अन्य सामग्री रविवार को ही प्लांट में प्रवेश करवा लिया है.डीवीसी के पावर प्लांट में महज चार दिनों का का कोयला स्टॉक है. प्लांट गेट जाम आंदोलन में सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, अमृत लाल मुंडा, बेरमो प्रखंडध्यक्ष मंजूर आलम,ऊपरघाट के पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो,नरेश प्रजापति, बालेश्वर यादव आदि के साथ बंदी में शामिल है।