सरयू राय के आह्वान पर भाजमो कार्यकर्ताओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोलमुरी केबल टाऊन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में देव दीपावली मनाया गया
विधायक श्री सरयू राय के आह्वान पर भाजमो कार्यकर्ताओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोलमुरी केबल टाऊन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में देव दीपावली मनाया गया और 1001 दीप प्रज्ज्वलित किये गये। विधायक सरयू राय ने स्वयं उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलित किया। 1001 दीप प्रज्ज्वलित होने के पश्चात पूरा मंदिर परिसर जगमग हो उठा। श्री राय ने कहा कि वर्षों से यह मंदिर वीरान हुआ करता था। आज हर अवसर पर लोग यहाँ पधारकर खुशियाँ बाँट रहे हैं। आज देव दीपावली मनाने के लिए भी भाजमो कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग यहाँ मौजूद हैं।
विधायक श्री राय ने कहा कि आज परिस्थिति बदल रहीं हैं। लोगों के मन में इस मंदिर के प्रति जो गलत धारणा बन गयी थी वह धीरे धीरे दूर हो रही है। आज लोगों की आस्था और विश्वास इस मंदिर के प्रति बढ़ रही है। आने वाले समय में और अधिक लोगों की आस्था इस मंदिर के प्रति बनेगी। उन्होंने कहा कि वे प्रयासरत हैं कि इस मंदिर का निर्माण शीघ्र पूर्ण हो जाय और एक भव्य मंदिर तैयार हो जाय। स्थानीय नागरिकों ने भी खुशी जाहिर की है कि विधायक सरयू राय की पहल पर इस मंदिर का निर्माण होने वाला है।
दीप प्रज्ज्वलन के अवसर पर हरेराम सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, मनोज सिंह उज्जैन, अजय सिन्हा, चंद्रशेखर राव, विकाश गुप्ता, अमित शर्मा, मंजू सिंह, असीम पाठक,अनिकेत सिंह, किरण सिंह, सुशील खड़का,राजू सिन्हा, नवीन कुमार,सुमित कुमार,आंनद ठाकुर,नंदिता गागराई,पुतुल सिंह, साकेत कुमार,अरबिंद कुमार सिंह,ऊके शर्मा, बीडी मिश्रा, निशांत सिंह, कामेश्वर निशाद, सुदीप रॉय, दसरथी चौधरी, मांगलांनंद जी, प्रमोद सिंह, अशोक कुमार, बी एस मंडल आदि मौजूद थे