श्री जगन्नाथ महाप्रभु सेवा समिति खासमहल में पतित पावन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 नवंबर से 27 नवंबर तक के दूसरे दिन भी आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या
श्री जगन्नाथ महाप्रभु सेवा समिति खासमहल और कृष्ण कला एवं शिक्षण संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में पतित पावन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जा रही है । आज 26 नवंबर के संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री वीरेंद्र उपाध्याय जी का गायन रहेगा ।
बीरेन्द्र उपाध्याय जी को अपने घर मे ही संगीत का माहौल मिला । प्रथम गुरु पिता श्री दयानाथ उपाध्याय से 5 साल तबला की शिक्षा प्राप्त की ।शिक्षा प्राप्ति के बाद आकाशवाणी और दूरदर्शन के अलावा अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव ,झारखंड युवा महोत्सव में मंच प्रदर्शन के साथ साथ बनारस, कानपुर लखनऊ, पटना,आरा
भुवनेश्वर,हरिद्वार,दिल्ली, अहमदाबाद,गांधीनगर,रांची,बोकारो आदि शहरों में शास्त्रीय संगीत एवं सुगम संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दी है। वर्तमान में प्रयाग संगीत समिति के परीक्षक हैं।
आज के संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में तबले पर प्रस्तुति देंगे स्वरूप मोइत्रा । सिंथेसाइजर पर प्रस्तुति देंगे मास्टर रवि। यह कार्यक्रम एन टी पी सी नई दिल्ली और कृष्ण कला एवं शिक्षण संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रहेगी। इस कार्यक्रम में अजय सिन्हा ,विजय सिन्हा ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।समारोह के पश्चात भोग वितरण की व्यवस्था भी की गई है।