दिनांक 24 नवंबर 2023 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/नगर निकायों के विभिन्न पंचायतों/वार्डों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजन की विवरणी
आज दिनांक 23.11.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने निकटतम शिविर में जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी लें एवं उसका लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन दें, इसके अलावा अपनी समस्याओं को शिविर में अधिकारियों के समक्ष रखें, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
*दिनांक 24.11.2023*
▪️ *प्रखंड – नारायणपुर*
बुटबेरिया
▪️ *प्रखंड – जामताड़ा*
सुखजोड़ा
▪️ *प्रखंड – करमाटांड़*
सिताकाटा
▪️ *प्रखंड – नाला*
नलहटी, नाला
▪️ *प्रखंड – कुंडहित*
चूहादाहा फुटबॉल मैदान, मुड़बेड़िया
▪️ *प्रखंड – फतेहपुर*
लायबनी शिव मंदिर प्रांगण, पालाजोरी
▪️ *नगर परिषद मिहिजाम*
–
▪️ *नगर पंचायत जामताड़ा*
संत एंथोनी स्कूल, राजबाड़ी