उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन की उपायुक्त ने समीक्षा करते हुए सभी तैयारियों को अविलंब पूर्ण करने हेतु दिए निर्देश
अबुआ आवास योजना के लिए अलग से लगाएं स्टॉल, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मोड में लिए जाएंगे आवेदन
आज दिनांक 22.11.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों की समीक्षा हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।
*विभिन्न विभागों की बारी बारी से हुई समीक्षा*
बैठक में उपायुक्त द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, मनरेगा, पीएम आवास, कल्याण, राजस्व, वन सहित तकनीकी विभागों में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सिंचाई, लघु सिंचाई, भवन, पथ, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य एवं एनआरईपी की समीक्षा किया गया।
*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के तैयारियों की हुई समीक्षा*
इसके अलावा आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक चलने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखंडों एवं निकायों में अब तक की हुई तैयारियों का समीक्षा किया गया।
*सुयोग्य लोगों को दें योजनाओं का लाभ*
जिला समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जो भी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, उसको समय से पूर्ण करें एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने चाहिए। निर्माण कार्यों में अनियमितता न बरती जाए, इसका ध्यान रखें। इसके अलावा उन्होंने बैठक में भू अर्जन, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, आदि से संबंधित विषयों पर संबंधित पदाधिकारी को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए लंबित मामलों का निष्पादन एवं योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
वहीं बैठक के दौरान इसके अलावा कृषि, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण आदि की समीक्षा के क्रम में किसानों को समय से बीज वितरण, मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को इसका लाभ देने के लिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा समाज कल्याण के तहत सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का करें वृहत प्रचार प्रसार*
उपायुक्त ने बैठक *”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा किया। उन्होंने पंचायतों एवं निकायों में कैंप का आयोजन की जानकारी का वृहत प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजन को लेकर पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देश का अक्षरशः अनुपालन हेतु निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आयोजित शिविरों में कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी मिले, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने कहा कि फोकस्ड एरिया अन्तर्गत आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे। जिसमें अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति / आय / जन्म / मृत्यु/दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए सम्बन्धित एफआरसी द्वारा आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
उपायुक्त ने फोकस्ड एरिया के अतिरिक्त बेनिफिशियरी ओरिएंटेड वैसी योजनाएँ जैसे सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री चिकत्सा अनुदान योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण आदि के लिए भी छूटे हुए व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे, ताकि उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके।
*अबुआ आवास योजना को लेकर शिविर में विशेष स्टॉल लगाकर आवेदन संचय करने का निर्देश*
वहीं उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना को लेकर सभी शिविरों में लगने वाले स्टालों में विशेष स्टॉल लगाने एवं स्टॉल में कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो मोड में आवेदन लिए जायेंगे जिसे प्रखंड स्तर से सूची तैयार कर ग्राम सभा में पारित होने के लिए भेजा जाएगा, वहीं पंचायत स्तर पर आवेदनों की जांच हेतु एक समिति भी बनेगा। उपायुक्त ने विशेष स्टॉल लगाने एवं इस योजना का वृहत प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा, भू अर्जन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।