निजाम खान के साथ राष्ट्र संवाद पर पढ़े स्पेशल रिपोर्ट
जामताड़ा: इन दिनों जामताड़ा जिला का बागडेहरी थाना क्षेत्र लगातार सुर्खियों में है।सूत्र की माने तो इस थाना क्षेत्र में कई ऐसे अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है जिसको जनता के समक्ष रखने में भी शर्म महसूस हो रही है।बाकी समझदार को इशारा काफी है।राष्ट्र संवाद आप तमाम पाठकों तक क्या कहना चाह रहा है,बखुबी समझ गए होंगे? हालांकि यह मामला जांच का विषय है है। क्योंकि उक्त मामले सुत्र के हवाले से बताई जा रही है?इस थाना क्षेत्र में कई ऐसे मामले की भी सूत्र के हवाले से बात सामने आ रही है कि लगातार इस थाना क्षेत्र होते हुए रोजाना लगभग सैकड़ो की संख्या में बाइक से तथा सैकड़ों की संख्या में भैंसा गाड़ी से कोयले की तस्करी होती है।हिंगलो तथा कुरुली नदी से बालू की तस्करी होती है।पशुओं की तस्करी,लकड़ी की तस्करी होती है।अवैध शराब की तस्करी या अवैध शराब भट्टी का संचालन मानों आम बात जैसी हो गई है।पश्चिम बंगाल से सटा बागडेहरी थाना क्षेत्र के मुड़ाबेड़िया होकर पश्चिम बंगाल के अवैध शराब कारोबारीयों का तस्वीरें सूत्र के हवाले से राष्ट्र संवाद को प्राप्त हुआ है।जो आप पाठकों तस्वीर में देख रहे हैं। सुत्र के मुताबिक बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से अवैध शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के मुड़ाबेड़िया से रोजाना की संख्या में लगभग 30 से 35 बोरे में चुल्लू शराब लेकर के जाते हैं। जो पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्र में खफाते हैं ।सूत्र की माने तो प्रत्येक बोरे में 300 लीटर चुल्लू /देशी शराब रहता है।यानी इस हिसाब से देखा जाए तो 300 × 35= 10500 लीटर अवैध रूप से चुल्लू शराब का कारोबार होता है। सूत्र के माने तो इससे बागडेहरी पुलिस को मोटी रकम की प्राप्ति होती है। सुत्र की मानें तो उच्च स्तरीय जांच होने पर दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा। गौरतलब है बीते 1 अक्टूबर को मुड़ाबेड़िया में अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया गया था।लेकिन उसमें किसी व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया था कि कौन अवैध शराब भट्टी का संचालित करता है।इस संबंध में बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया था कि डंगाल में शराब भट्टी को नष्ट किया गया। लोगों को पुछने पर कोई बताया नहीं कि कौन संचालित करता है? संचालित करने वाले व्यक्ति को पता कर रहे हैं।जबकि सुत्र की मानें तो बागडेहरी पुलिस को सब पता है कि कौन संचालित करता है। सुत्र की माने पूरा प्लान थाना प्रभारी का बना बनाया हुआ था। विभागीय आदेश के मुताबिक नाम मात्र में कार्रवाई किया जाता है।इन तमाम मुद्दों को देखने पर यही लगता है की कभी-कभार जब बागडेहरी पुलिस पर वरीय पदाधिकारी का दबाव पड़ता है तो करवाई तो करती हैं लेकिन इस कार्रवाई में लीपा पोती हो जाती है। सुत्र के हवाले से यह भी खबर है कि रात में अवैध कोयले की तस्करी हो रही है।सुत्र की मानें तो मात्र एक दिन कोयला तस्करी पर लगाम लगा,बाकी जस का तस जारी है। बहरहाल जो भी हो जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी अवैध कारोबार पर लगातार सख्ती बरत रहे हैं, कार्रवाई भी करते दिखाई रहे हैं।