भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुभाष उपाध्याय के नेतृत्व में गोविन्दपुर में पिछले कई दिनों से चल रहे छठ घाट सफाई अभियान का समापन किया गया जिसमें खखडीपाडा़ छठ घाट, दयाल सिटी छठ घाट एवं राम जानकी छठ घाट पर साफ – सफाई एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया ताकि ब्रतधारियों व श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पडें.
पंडित सुभाष उपाध्याय ने आमजनों से अपील की है कि लक्ष्मी पुजा व काली पुजा के मुर्ति व पुजन सामग्री तथा शीशे के टुकड़े को सफाई किए गए स्थान पर ना फेंके उसे एक किनारे पर रख दे ताकि दुबारा सफाई ना कराना पडें एवं छठ ब्रतधारियों व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पडें.
छठ घाट सफाई अभियान में परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष उपाध्याय, संरक्षक देवशरण सिंह, महानगर अध्यक्ष संदीप झा, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष नरेश गौरा, जिला सेवा दल के चेयरमैन अरविन्द साहु, समाजसेवी संतोष सिंह, परिषद के प्रमुख लोगों में कृष्णा सिंह, संजय उपाध्याय, विशाल तिवारी, अविनाश सिंह, संदीप प्रसाद, रौशन सिंह बिट्टू, राहुल सिंह, राजकुमार साह, अमर कुमार, अश्विन कुमार, अमीत कुमार आदि ने श्रमदान किया.