चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय : लोक आस्था का महा पर्व छठ को लेकर लोग जहां पूजा की तैयारी में जुट गए हैं वही प्रखंड प्रशासन भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों की स्थिति का जायजा लेने में जुट गए हैं मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ वीणा भारती, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार क्षेत्र के बूढ़ी गंडक के संजात एवं सूर्यपुरा घाट का निरीक्षण किया और इस घाट की वर्तमान स्थिति का अवलोकन करते हुए स्थानीय मुखिया को आवश्यक निर्देश भी दिया।वही मंगलवार को सीओ वीणा एवं तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने लखनपुर ,अतरुआ,बसही,चुरामनचक बलान नदी घाट का निरीक्षण कर घाट की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया। सीओ वीणा भारती ने कहा कि घाटों में अधिक पानी वाले जगह पर बांस बल्ला बांध दे और उस में लाल कपड़ा बांध दें और चिन्हित सीमा तक ही लोग जाए ताकि किसी तरह का खतरा उत्पन्न ना हो ।