– लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है सुरक्षा से लेकर हर व्यवस्थाओं के इंतजाम में स्वयं वरीय पदाधिकारी लगे हुए हैं,डीसी और एसएसपी घूम कर पूरे छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं
– लोक आस्था के महापर्व की तैयारी का जायज़ा लेने जिले के डीसी व एस एस पी स्वयं पूर्वी सिंभूम जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं संबंधित नगर निकायों को साफ सफाई से लेकर हर इंतजाम के लिए आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है सुरक्षा कि अगर हम बात करें तो सादे लिबास में पुलिस के जवान अपनी पहली नजर बनाए रखेंगे ताकि किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके, निरीक्षण के दौरान हर नगर निकाय के पदाधिकारी मुस्तैद दिखे, जानकारी देते हुए डिसी व एसएसपी ने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी श्रद्धालु को नदी घाट में परेशानी ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं संबंधित विभाग को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है सुरक्षा से संबंधित पुख्ता इंतजाम किया गया है