नई दिल्ली. एआईबीई (ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन) 3 दिसंबर 2023 के बजाय 10 दिसंबर को होगा. रजिस्ट्रेशन की तारीख भी 16 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. यह चौथी बार है कि एआईबीई XVIII को 10 दिसंबर किया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि हालिया विकास के आलोक में और सुचारू, निष्पक्ष आचरण सुनिश्चित करने के लिए बार काउंसिल ने EXAM पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है. इसमें कहा गया है कि एआईबीई XVIII को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय सीएलएटी पीजी परीक्षा और एमपी राज्य न्यायिक पीटी के टकराव के कारण लिया गया है.