बागडेहरी थाना प्रभारी ने राष्ट्र संवाद पर रखा अपना पक्ष
जामताड़ा: बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने राष्ट्र संवाद को जानकारी देते हुए कहा कि रात्रि गश्ती के दौरान कोयला समेत बाइक को जप्त किया गया है।लगभग ढाई-तीन क्विंटल कोयला जप्त किया गया है। आगे की ओर कार्रवाई की जा रही है।गौरतलब है कि बिक्रमपुर के सिटु खान नामक व्यक्ति द्वारा सुबह लगभग साढ़े सात आठ बजे के बीच बिक्रमपुर स्थित राष्ट्र संवाद के पत्रकार बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल प्रभारी निजाम खान के घर में घुस आया था और कहने लगा था कि उनका बागडेहरी पुलिस ने कोयला जप्त किया है।उसने कहा था कि थाना प्रभारी ने बताया कि तुम एसपी को सूचना देते हो।उसी की अर्थात पत्रकार निजाम खान की वजह से कार्रवाई करना पड़ा है।इसी बात पर राष्ट्र संवाद पर अपना पक्ष रखते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उनका राष्ट्र संवाद के पत्रकार के लिए या किसी के लिए भी किसी प्रकार का किसी से कोई बात नहीं की है।कहा न कभी इस तरह की बात की है और न ही भविष्य में इस तरह की बातें की जाएगी।