आजसू ने अंबा में बूथ कमेटी का किया गठन, केन्द्रीय सचिव रहे मौजूद
कुंडहित (जामताड़ा):शुक्रवार को आजसू पार्टी द्वारा प्रखंड के अंबा गांव में बूथ कमेटी का गठन किया गया। मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो उपस्थित थे। मौके पर आजसू सचिव केंद्रीय माधव चंद्र महतो उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए पूरे नाला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बूथ कमेटी का गठन किया जा रहा है। साथ ही पार्टी के संगठन मजबूती पर विस्तार पूर्वक चाचा किया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान ग्रामीणों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं संग्रहित की जा रही है ताकि उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल की जा सके। उन्हें कहा की अंबा गांव के हाटतला दुर्गा मंदिर में एक बैठक की गई। बैठक में बूथ कमेटी का निर्माण किया गया।जहां लोगों ने कई समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर उन्होंने कहा कि जन समस्याओ को सुनने के बाद मुझे लगता है कि झारखंड में सरकार बोलकर कोई चीज नहीं रह गया है चार बूथो वाले इस गांव के लोग विदेश में रहते हैं। इस गांव के लोगों ने साहित्य के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, विज्ञान, चिकित्सा क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। लेकिन आज यह गांव पानी के लिए तरस रहा है।इतने बड़े गांव में आज तक हर घर नल से जल योजना शुरू नहीं हुई। कहा कि रामपुर से लेकर चंद्रबाद तक महज साढ़े तीन किलोमीटर का रास्ता खास्ताहाल और खतरनाक बना हुआ है। रास्ता दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। कहा की हम सरकार से आग्रह करते है कि अंबा में तत्काल हर घर नल से जल नल योजना का कार्य शुरू हो। वही रामपुर से लेकर चंद्रबाद तक साढ़े 3 किलोमीटर के रास्ता की मरम्मत का उसे दुरुस्त किया जाए।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकतर गांवों का दौरा पूरा किया जा चुका है। वहीं शेष गांवों का दौरा भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। बताया कि दौरे के क्रम में क्षेत्र के पार्टी का मजबूती और युवा को संगठित करने का प्रयास जारी है।मौके मौक़े पर प्रखंड अध्यक्ष गया प्रसाद मंडल,जिला उपाध्यक्ष कैलाश मंडल,प्रभात लायेक, बिस्वनाथ दास, रविलाल पाल,मुक्तिपद माजी,भोलानाथ ठाकुर,सरोज लायक,गोबिंद बनर्जी,उत्तम लायेक, तापस लायेक,उत्तम बाउरी,स्वाधीन मंडल आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।