जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ आहूत बैठक संपन्न
आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कई अहम बिंदुओं पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों संग किया समीक्षा; प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
आज दिनांक 03.11.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले के मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, विधि व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग, ट्रांसपोर्टेशन एवं मूवमेंट प्लान, ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया।
*विभिन्न बिंदुओं पर किया गया विमर्श*
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के भौगोलिक अवस्थति, विगत दो चुनावों के दौरान की स्थिति कम वोटिंग, सामान्य, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, वैसे मतदान केंद्र जहां पूर्व में चुनाव के दौरान छिटपुट घटनाएं हुई हो, साथ ही अन्य जिलों एवं पड़ोसी राज्य के सीमा से सटे मतदान केंद्र के अलावा जिले के मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, शौचालय, चहारदीवारी आदि की पर्याप्त उपलब्धता पर विमर्श किया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव की तैयारियों की लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड रांची के द्वारा विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन की मांग की गई है, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए सभी सूचनाओं को फॉर्मेट के अनुसार तैयार करने एवं उन्हें प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया।
*कम वोटिंग प्रतिशत वाले क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु करें अपेक्षित कार्रवाई*
उपायुक्त ने कहा कि अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर लें जो मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं जिन मतदान केंद्रों में विगत दो चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा हो, वैसे स्थानों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपेक्षित कार्रवाई करें। उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्र का पहचान करने का भी निर्देश दिया। वहीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कई आर्म्स लाइसेंसधारी हैं जिनके पास आर्म्स है, आर्म्स रखने से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा कर लें एवं उचित कार्रवाई करें। इसके अलावा उन्होंने मतदाता सूची, मतदाता लिंगानुपात, जनसंख्या अनुपात, इपिक कवरेज आदि का समीक्षा किया। उन्होंने जिले में मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी, ईवीएम, वीवीपैट आदि के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर विमर्श किया। उन्होंने थानावार मतदान केंद्र की जानकारी ली, जिसमें मतदान केंद्र से पक्का सड़क की दूरी, डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर के बीच की दूरी, आने जाने में लगने वाले समय, प्रखंड मुख्यालय से दूरी आदि बिंदुओं पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*शत प्रतिशत मतदाताओं के नाम को जोड़ें*
वहीं उन्होंने कहा कहा कि दिनांक 27 अक्टूबर से आगामी 9 दिसंबर तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है, जिसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, फोटो, पता आदि में सुधार सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, इस दौरान सभी बीएलओ भी घर घर जाकर मतदाताओं का वेरिफिकेशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़े एवं स्वच्छ एवं सटीक मतदाता सूची का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने स्वयं भी क्षेत्र में जाकर बीएलओ के द्वारा किए जा रहे कार्यों का समीक्षा करें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
इस दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को जिले में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कृति बाला लकड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एईआरओ अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।