आंध्र प्रदेश राज्य गठन के महानायक, स्वतंत्रता सेनानी, तेलुगु भाषी समुदाय का गौरव अमरजीवि पोटटी श्री रामूलू जी को आन्ध्र दिवस के अवसर पर तेलुगु यूथ फेडरेशन के बैनर तले आज संध्या पुष्पांजलि क्लब, भाटिया बस्ती, कदमा में कई युवा साथियों द्बारा उन्हें नमन करते हुए अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
हर वर्ष इस महानायक को याद करते हुए सभी युवा साथियों द्बारा गरीबों के बीच सहयता सामग्री भेंट किया जाता रहा है। इस वर्ष अंत्योदय कुष्ठ आश्रम, पार्वती घाट के पीछे, बिष्टूपूर जाकर पुरुष एवं महिला सदस्यों के बीच वस्त्र दान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रमुख से शामिल सदस्यों में चन्द्रशेखर राव, सीनू राव, सुधाकर राव, जगदीश राव, शंकर रेड्डी, कुशल राजू, पप्पू राव, दुर्गा राव, रवि राव, श्रीनू राव, बी नवीन, डब्लू संतोष, डी एस राव, श्रीनिवास रेड्डी, श्याम राव एवं अनेक युवा शामिल हुए।