01 देशी कट्टा जप्त , 02 अपराधी गिरफ्तार ।
बेगूसराय: 29.10.23 को समय करीब 09:30 बजे रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के अजगरबर विनलपुर गाँव में 02 लड़का अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पी०टी०सी-688 संजय कुमार सिंह तेघड़ा थाना एवं सशस्त्र बल तेघड़ा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अजगरबर विनलपुर गाँव के पास घेराबन्दी करते हुए ग्रमीणों के सहयोग से खदेड़ कर मनिष कुमार उम्र 18 वर्ष पेo गणेश महतो एवं (02). मो0 शाहरूख उम्र 17 वर्ष पे० मो० नेपो दोनों सा० अजगरबर विनलपुर, वार्ड नं0-06, थाना- तेघड़ा जिला- बेगूसराय को निरुद्ध किया गया एवं तलाशी के क्रम में 01 देशी कट्टा एवं 02 मोबाईल जप्त किया गया।
मो० शाहरुख उम्र 17 वर्ष पे0 मो० नेपो सा० अजगरबर विनलपुर वार्ड 06 थाना तेघड़ा जिला – बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया।