-
बेगूसराय :बलिया थाना क्षेत्र के मिसीकार टोला में दुर्गा पुजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में उपद्रव करने वाले 11 नामजद अभियुक्तों को 3 दिनों के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में जानकारी देते हुए एस पी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि
25.अक्टूबर 023 को समय करीब 03ः00 बजे बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास मिसीकार टोला में दूर्गा पुजा विसर्जन जुलूस निकाली जा रही थी। इसी दौरान दुर्गा प्रतिमा जुलूस में शामिल अमित रस्तोगी पे0 राजकुमार रस्तोगी सा0 छोटी बलिया बाजार थाना-बलिया जिला-बेगूसराय के इशारा करने पर मो0 शहादत के घर के सामने सड़क किनारे बिजली पोल पर बंधा हुआ मुस्लिम समूदाय के झंडे को तोड़कर, फाड़कर निचे जुलूस के भीड़ में फेंक दिया गया। जिसके कारण आस-पास में खड़े दूसरे समूदाय के लोगों के द्वारा नोक-झोक एवं हंगामा किया जाने लगा जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया परंतु कुछ ही समय बाद उसी रास्ते से पुनः एक दूसरा प्रतिमा विसर्जन जुलूस जाने लगी तो उक्त बातों को लेकर ही उपद्रवियों के द्वारा ईटा-पत्थर फेंका जाने लगा जिसमें जुलूस में शामिल प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी के द्वारा पुनः स्थिति को नियंत्रित करने हेतु माईक से शांति बनाये रखने हेतु चेतावनी दिया गया परंतु उपद्रवियों के द्वारा आस-पास की कुछ दुकानों में तोड़-फोड़ किया गया एवं आग लगा दिया गया। जिसे अग्निशमन दल ने तुरंत बुझा दिया। पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी के द्वारा उपद्रवियों के विरूद्ध हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा गया तथा स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया। उपद्रवियों के पथराव से 02 पुलिस कर्मी भी घायल हुए। इस संबंध में बलिया थाना कांड सं0 301/23 ,26.10.23 धारा-147/148/149 /341/342/323/325/337/338/307/435/436/353/427/153(ए)/295(ए)/505(बी)/505(सी)/120(बी)/379 भा0द0वि0 एवं 9 लाउड स्पीकर एक्ट के अन्तर्गत 79 नामजद एवं 200 अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया श्री विनय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु0नि0 दिनेश कुमार अंचल निरीक्षक बलिया, पु0नि0 सुरेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष बलिया, पु0अ0नि0 राजीव रंजन अपर थानाध्यक्ष बलिया, सशस्त्र बल बलिया थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना/आसूचना संकलन एवं प्राप्त विडियो फूटेज के अवलोकन से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर उपद्रव करने में संलिप्त 11 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त में . विकास कुमार साह पे0 स्व0 मुसहरू साह सा0 उपर टोली थाना-बलिया जिला बेगूसराय, सुभम कुमार पे0 शंकर साह सा0 लखमिनिया थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।मो0 शाकिब पे0 मो0 मंसूर सा0 मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।मो0 महबूब आलम पे0 मो0 मुख्तार सा0 चकमखन टोला वर्तमान मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय। नवीन साह पे0 रामचन्द्र साह सा0 छोटी बलिया थाना-बलिया जिला-बेगूसराय ।मो0 शाहरूख पे0 मो0 रियाजू सा0 मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।07. आयुष कुमार पे0 कारेलाल साह सा0 छोटी बलिया थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।मो0 मोख्तार पे0 मो0 ईस्माईल सा0 सैदनचक थाना-बलिया वर्तमान मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।बाबु साहेब उर्फ बाबु विरपन्न पे0 पप्पु महतो सा0 उपर टोला थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।विक्की कुमार पे0 शालीग्राम महतो सा0 उपर टोला थाना-बलिया जिला-बेगूसराय। मो0 रियाजुल पे0 मो0 शहादत सा0 मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसरा शामिल हैं।