संवाददाता ऋषि कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) शनिवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष पवन कुमार और सीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।सीओ अनिल कुमार ने बताया की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों कई भूमि विवाद से जुड़े मामले आए। जिसमें आज तीन मामला आए हैं एक मामला का निष्पादन किया गया दो मामलों का पुनः नोटिस किया गया है थाना क्षेत्र के तीनों मामला रजौली पश्चिम पंचायत, बहादुरपुर पंचायत,और हरदिया पंचायत से आया था। जनता दरबार के दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर सप्ताह के हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवादों का निबटारा किया जाता है।जनता दरबार में तीन मामले आए हैं।जिसमें से एक मामला का त्वरित निष्पादन किया गया।वहीं अन्य मामले लंबित हैं जिनका भी जल्द ही निष्पादन किया जाएगा। जनता दरबार के मौके पर एसआई पिंकी कुमारी व अंचल विभाग के कई कर्मी के साथ थाना के कई अधिकारी उपस्थित रहे।