भारतीय जनता पार्टी , बहरागोड़ा मंडल के कोर कमेटी की बैठक मंडल अध्यक्ष बाप्टु साव की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई ।बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी थे ।बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित हुए । सितम्बर महीने में मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक मंडल के सभी बुथ समितियों की बैठक होगी । पंचायत प्रभारियो की देखरेख में आयोजित होने वाली बुथ कमेटियों की बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए संगठनात्मक तैयारियों की चर्चा होगी । बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपने बुथ पर अधिकाधिक मत दिलवाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि अपना बुथ सबसे मजबूत की तर्ज पर कार्यकर्ता बुथ जितने की योजना बनावें । उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ मतदाताओं कै पास जायेंगे । उन्होंने कहा कि जनता के समक्ष झामुमो की नकारात्मक राजनीति एवं लगातार विकास कार्यों पर अवरोध उत्पन्न करने जैसे झामुमो के रवैये का पर्दाफाश किया जाएगा । डॉ गोस्वामी ने कहा कि भाजपा ही बहरागोड़ा कासर्वांगीण विकास कर सकती है । झामुमो परिवारवाद के दायरे के बाहर आ ही नहीं सकती । मंडल अध्यक्ष बाप्टु साव ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया ।बैठक को रंजीत बाला तथा परमेश्वर हेम्ब्रम ने भी संबोधित किया ।बैठक में मंडल महामंत्री राजकुमार कर, सरोज दंडपाट, भूपति नायक,नंदलाल सिंह मुंडा,मिहिर दलाई,भक्तीश्री पांडा,बलराम सिंह,कमल कांत बेरा,उत्पल पैड़ा आदि उपस्थित थे।