विधायक कुणाल षडंगी ने झारखंड राज्य बिद्युत निगम के प्रबंध निर्देशक राहुल पुरवार के साथ की बैठक
बिजली की आँख मिचौली:
उन्होंने कहा की दो हफ़्ते से बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्वांचल और चाकुलिया बाज़ार की जनता बिजली विभाग की आँख मिचौली से परेशान है । और विभागीय पदाधिकारियों के आश्वासन के वावजूद भी सुधार नहीं हुआ है। लोग आक्रोशित हैं। राहुल पुरवार ने बताया कि जर्जर तारों और अन्य सामग्रियों की मरम्मत के लिए नई कम्पनी को काम देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही स्थिति में सुधार होगा।
*समय पर बिल की कॉपी नहीं देकर बिना नोटीस के उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट देना:*
विधायक ने कहा कि ग़रीब लोगों को अचानक से बक़ाया बिल के नाम कई महीनों के बाद हज़ारों रूपये का बिल पकड़ाया जा रहा है और पदाधिकारियों द्वारा बिना नोटीस के उनके बिजली का कनेक्शन काट दिया जा रहा है। बड़ी रक़म वाले बिलों को किश्तों मे भुगतान के लिए पंचायतों में कैम्प लगवाकर समस्या का समाधान किया जाए।
बालीबांध उप केंद्र:
विधायक ने कहा कि पिछले चार सालों से विधानसभा के प्रत्येक बजट सत्र में विभागीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द शुरू होगा चाकुलिया का बालीबांध बिजली उप केंद्र। लेकिन सालों से अब तक नहीं हो पाया है। प्रबंध निर्देशक ने बताया कि बालीबांध उप केंद्र मे आवश्यकता अनुसार सारे उपकरण पहुँच हए हैं और संवेदक को दस से पंद्रह दिन लगेंगे कार्य को पूरा करने में।
अधूरा पावर ग्रिड:
इतने सालो के इंतज़ार के बाद बना पावर ग्रिड वन विभाग की अनापत्ती पत्र जारी करने में हो रही उदासीनता के कारण अब तक नही शुरू हो पाया है। विधानसभा मे भी यह मामला उठाया गया था। इसके चालू होने से क्षेत्र को निर्बाध बिजली मिलेगी। राहुल पुरवार ने कहा कि इस पर पत्राचार जारी है और बहुत जल्द पहल होगी।
*ILFS के द्वारा बक़ाया राशि का भुगतान नही करना:*
विधायक ने प्रबंध निर्देशक से कहा कि ILFS कम्पनी के द्वारा विजली विभाग का जो काम वहाँ आउटसोर्सिग के माध्यम से किया गया था उसमें दर्जनों स्थानीय संवेदकों का लाखों रूपया बक़ाया है । और लोग भुखमरी के कगार पर है। राहुल पुरवार ने कहा कि बहुत जल्द ILFS के द्वारा किए गए कामों के भुगतान और बकाए समीक्षा होगी और कम्पनी को बकाए राशि के अविलंब भुगतान के लिए नोटिस भेजा जाएगा ।
प्रबंध निर्देशक ने कहा कि कुछ ही दिनों मे इन सारे मामलों मे आवश्यक पहल होगी