जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने अपने स्तर से दुर्गा पूजा के अवसर पर मानव सेवा का एक अनूठा पहल शुरू किया है, इसके तहत इनके द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बिच नये वस्त्रों का वितरण किया गया, साथ ही तमाम पूजा समितियों से भी अपने इलाके मे यह अभियान चलाने की अपील की है.
महा चतुर्थी के पावन मौके पर इसकी शुरुवात जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने की है, इनके द्वारा पहले चरण मे तक़रीबन 300 बच्चों कों नये वस्त्र प्रदान किये गए, इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आई, समिति के अध्यक्ष अचीनतम गुप्ता ने कहा की दुर्गा पूजा के मौके पर चारों ओर खुशी का माहौल है, ऐसे मे उनके चेहरे पर भी मुस्कान लाना आवश्यक है जो सक्षम नहीं है, उन्होंने कहा की केंद्रीय समिति ने आज से इसकी पहल की है साथ ही प्रत्येक दुर्गा पूजा कमिटी से आवाहन किया है की वें भी अपने अपने क्षेत्र मे जरुरतमंदो की ऐसी ही सेवा करें ताकि वें भी उत्साह के साथ पूजा का आनंद ले सके.