वीरपुर ,बेगुसराय:(निज संवाददाता)वीरपुर थाना क्षेत्र के बरैपुरा गांव में एक पागल कुत्तों ने करीब बीस से पच्चीस लोगों को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि ये कुत्ता कहां से आया इसकी कोइ जानकारी नहीं है लेकिन ये कुत्ता एक के बाद एक कर करीब बीस से पच्चीस लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। बेचन चौरसिया के करीब 35 वर्षीय बीना देवी, रामबाबू सिंह के 20 वर्षीय पुत्री अनुपम कुमारी समेत करीब बीस लोगों को काट लिया है सभी जख्मी लोगों को वीरपुर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज किया गया है। वहीं पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी डंडे से लैश होकर गांव के साथ साथ बहियार में खोज के लिए निकल पड़े। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बरैपुरा गांव दुर्गा पूजा के अवसर पर संध्या में दीप जलाकर आरती करने के लिए आने वाले श्रधालुओं में भी हरकंप मचा रहा।