बंदूक से फायरिंग कर मां दुर्गा को जवानों ने दिया सलामी
:राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप 1 में नेपाली परंपरा से पूजा की जाती है..यहां मां के प्रतिमा की नहीं बल्कि कलश की पूजा होती है।
शारदीय नवरात्र के पहले दिन यानी आज जैप 1 के जवानों ने बंदूक से फायरिंग कर मां दुर्गा को सलामी दी , सलामी के उपरांत यहां पूजा प्रारंभ हुआ । गोरखा जवानों के हथियारों की पूजा के पीछे ऐसी मान्यता रही है की गोरखा और नेपाली संस्कृति पुरातन समय से ही शक्ति के उपासक रहे है. ऐसे में बलि की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है और अब इनकी संस्कृति का हिस्सा बन गई है. जवानों के मन में विश्वास है की शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा करने से वे हर जगह जवानों की रक्षा करती है. इसलिए वे हर पूजा में मां दुर्गा को बलि अर्पित करते है और उनके सम्मान में गोलिया चालते है.
*वाइ एस रमेश, डिप्टी कमांडेड, जैप -1*