ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में शुक्रवार को प्रखंड परिसर में राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से लिंक कराने के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता प्रचार वाहन रवाना किया गया है। जागरूकता रथ 10दिनों तक रजौली के 16 पंचायत के सभी गांव में पहुंचकर राशन उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता संदेश देगा। इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अपने राशन कार्ड से आधार को लिंक करवा लें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो राशन कार्ड धारी अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाते हैं।वैसे उपभोक्ता को सरकारी लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। इसकी जवाब दे ही प्रशासन की नहीं होगी। डीलर संघ के अध्यक्ष नवशीष कुमार ने बताया कि ऐसे लोग जिनका नाम राशन कार्ड में है, किंतु उनका आधार कार्ड मैच नहीं कर रहा है। इस कारण उन्हें सरकारी लाभ की सहायता नहीं मिल पा रही है। ऐसे उपभोक्ताओं के आधार कार्ड को राशन कार्ड से अभिलंब जोड़ा जाए। ताकि लोगों को नियमित रूप से राशन मिलते रहे। इस दौरान कोषाध्यक्ष बोलेन्द्र प्रसाद सिंह, दरोगी साव, योगेंद्र पासवान, संजय कुमार, बब्लू यादव,अनिल सिंह,पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अशोक राय,संतोष कुमार समाजसेवी कुंदन कुमार के साथ कई अन्य लोग उपस्थित थे।