ग्राम प्रधानों के साथ बीडीओ ने किया बैठक
बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने बैठक किया।मौके पर श्री मिंज ने ग्राम प्रधानों से पिछड़ी जाती के लोगों की गणना करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने कहा यह गणना राज्य स्तर पर चलाई जा रही है।जल्द ही गणना कर सूची जमा करने का निर्देश दिया गया।मौके पर सीआई गिरीश रविदास,ग्राम प्रधान दुलाल चंद्र माजी आदि मौजूद थे।