बोकारो :विचाराधीन कैदी द्वारा फोन से बात करने मामले में एसपी ने दिया जांच के आदेश ,24 घंटे के अंदर मांगा रिपोर्ट
बोकारो जिला के तेनुघाट कारा में बंद विचाराधीन कैदी द्वारा फोन पर बात करने के वायरल वीडियो पर बोकारो एसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है। एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगा है, ऐसे में उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई तय माना जा रहा है जिन्होंने कैदी को अपने साथ इलाज कराने को लेकर आया था।
आपको बता दें कि सोमवार को बोकारो के सदर अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में विचाराधीन कैदी सहफिदा हुसैन को तेनुघाट कारा से लाया गया था, इस दौरान कैदी को बात करने के लिए मोबाइल उपलब्ध कराई गई ताकि अपने लोगों से बात कर सके। जबकि कैदी को ऐसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का प्रवधान है।
ऐसे में जिन पुलिसकर्मी के अभिरक्षा में विचाराधीन कैदी को लाया गया था, उनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। वहीं मामले पर बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है,जांच के आदेश दिए गए हैं, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।