ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बखरी, बेगूसराय:बखरी के सुग्गा उच्च विद्यालय परिसर में अभाविप का नवीन कार्यकर्ता सम्मेलन सह इकाई गठन किया गया।वही इस मौके पर प्लस टू स्तरीय 17 सदस्यों की नई टीम की घोषणा की गई।कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि छात्र कल के नहीं आज के नागरिक होते है। ऐसी अवधारणा के साथ विद्यार्थी परिषद ने छात्र समुदाय को लेकर 1949 में जो राष्ट्रवाद की बीज बोया वह आज एक वटवृक्ष के रूप में खड़ा है। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में अनुशासन एवं नेतृत्व कला का विकास परिषद के बैनर तले ही संभव है।नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि बिहार में शिक्षा की बदहाल स्थिति है। एक और जहां बिहार पुलिस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटना से देशभर में सूबे की किरकिरी हुई है। वहीं स्कूलों में नशा खुरानी गिरोह का कब्जा है। छात्राएं खुद को असहज महसूस करती है।विद्यालय की घेराबंदी सहित अन्य समस्याओं को लेकर परिषद कार्यकर्ता विभिन्न विद्यालयों से समस्या संग्रह कर रहे हैं एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र भी सौपेंगे। नगर सहमंत्री रविन्द्र कुमार, शिक्षक विकास कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् एक वैचारिक आंदोलन है जिसका लक्ष्य आदर्श एक सक्षम, उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के साथ छात्रों का निर्माण करना है, जो राष्ट्र और समाज की सेवा में योगदान देते रहे।कार्यक्रम के अंत में प्लस टू स्तरीय नई इकाई की घोषणा की गई। जिसके संयोजक श्रवण कुमार, सहसंयोजक शिवम, यशवंत, रवि, रामू कन्हैया, ऋषि बने। मीडिया प्रमुख प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष कुमारविकास कुमार । जबकि कार्यसमिति सदस्य विवेक, विशाल, मनीष, बिट्टू, गुलशन, रणवीर ,रामबाबू, ऋषि बनाए गए। मौके पर कृष्ण कुमार , राज पाठक , आशुतोष कुमार, प्रिंस , राकेश रंजन, अभिषेक कुमार, हरिओम, बिट्टू सहित दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद थे।