पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय :पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के निर्देशानुसार 07.10.23 को समय करीब 9:00 बजे शाम में स०अ०नि० रविन्द्र पासवान एवं सशस्त्र बल साम्हो थाना के द्वारा Anti Crime Vehicle चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में गैस गोदाम के पास 1 अपराधी शशि प्रकाश पे०- पंकज कुमार सा०-बिजुलिया थाना शाम्हो जिला- बेगूसराय को 1 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 1 मोटरसाईकिल एवं 1 मोबाईल जप्त किया गया।
इस संबंध साम्हो थाना कांड सं0-40/23 , 25 (1-बी)ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। वाहन चेकिंग टीम द्वारा ससमय की गई त्वरित कार्रवाई के कारण 1 अपराधकर्मी को अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।
वाहन चेकिंग टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।