साईबर डीएसपी सुमित ने बागडेहरी का किया भ्रमण
बागडेहरी/जामताड़ा: रविवार को साईबर डीएसपी सुमीत कुमार ने बागडेहरी थाना क्षेत्र का भ्रमण किया।साथ ही मुड़ाबेड़िया में साईबर केस का सुपरविजन किया।बता दे साथ में बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा भी मौजूद थे।डीएसपी कुमार ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में किसी प्रकार की अपराध नही पनपने देने की निर्देश दिया।साथ ही साईबर अपराध पर विशेष ध्यान देने की सलाह दिया।