विधायक सरयू राय ने भुयाँडीह के ऑक्सीजन कॉलोनी मैदान में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज भुयाँडीह के ऑक्सीजन कॉलोनी मैदान में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. उन्होंने बस्तीवासियों के लिए वहाँ छोड़े गए पूजा मैदान मे बेदी निर्माण और ज़मीन समतलीकरण कार्य को भी देखा.
श्री राय ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. वहाँ एकत्र बस्तीवासियों ने भी कार्य की गुणवता और प्रगति की सराहना किया. पूजा मैदान इस वर्ष दुर्गा पूजा तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा. मैदान में सौन्दर्यीकरण का कार्य और कुछ अतिरिक्त करना होगा तो वह विधायक निधि से पूरा किया जाएगा।
निर्माण कार्य टाटा स्टील युआईएसएल कर रहा है. कार्य की प्रगति देखते हुए विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि एक साल के भीतर भुईयाडीह से बाबूडीह- लाल भट्टा इलाक़ा के सभी घरों में पीने का साफ़ पानी पहुँचेगा.