मोटरसाइकिल चोरों के विरुद्ध एसपी की बड़ी कार्रवाई,पिछले 20 दिनों में चोरी किए गए 4 मोटरसाइकिल की हुई बरामदगी
जामताड़ा: जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी की एक ओर पहल की जिलेभर में काफी प्रशंसा हो रही है,जिसमें लगातार एक के बाद एक पिछले 20 दिनों मे चोरी किए गए चार बाइक की बरामद की गई। गौरतलब है कि जामताड़ा एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि 29 .9 .2023 को शिकायतकर्ता ने नाला थाना में थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजबोना अस्पताल से बाइक चोरी को लेकर कांंड संख्या 73/23 मामला दर्ज कराया था। जिसमें एसपी को गुप्त सूचना मिली कि नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत वही बाइक देखी जा रही है। जिसमें एसपी ने नाला थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए मामले की जांच करने भेजा तो पाया गया कि वह बाइक चोरी का ही है ।जिसमें चोरी करने वाले अपराधी ने स्वीकार किया है कि वह फतेहपुर थाना क्षेत्र के डाकोडीह का रहने वाला है ।उन्होंने अपना नाम संतोष राय बताया है। वह ढाबा में खाना खा रहा था बाहर बाइक को खड़ी कर रखा था । अपराधी ने कहा पिछले दो दिन पहले वह इस बाइक को चोरी किया था ।इसको कुंडहित के रास्ते बेचने के लिए जा रहा था। एसपी ने कहा बाइक को बरामद कर ली गई एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाा गया।एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाएं तथा थाना में जो भी लंबित मामला मोटरसाइकिल चोरी को लेकर दर्ज है उसका उद्भेदन करें। कहा पिछले 20 दिनों मेे चोरी की गई चार मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है।कहा कि इस तरह के उद्भेदन कार्य से सभी थाना प्रभारी एवं उनके टीम को सम्मानित किया जाएगा।