महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर आज जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत ग्राम सभाओं में वनाधिकार शपथ दिलाया गया
उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जिला स्तर से प्रखंडवार प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी ने वनाधिकार शपथ कार्यक्रम का किया अनुश्रवण
आज दिनांक 02.10.2023 को जिला अंतर्गत गठित ग्राम सभाओं में आज महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत वनाधिकार शपथ दिलाया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी अंचल स्तर पर अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 के अंतर्गत कुल 234 ग्राम सभाओं का गठन किया गया था। जिसमें आज प्रखंड स्तरीय/जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में सदस्यों ने ग्रामसभा सदस्यों को वनाधिकार शपथ के द्वारा वन अधिकार अधिनियम, 2006 के द्वारा दिए गए अधिकार का उपयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वनाधिकार समिति का गठन / पुनर्गठन करने तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वनाधिकार पट्टा दिये जाने हेतु उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करने हेतु साथ ही जल, जंगल और जमीन एवं इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करने का शपथ लिया। इस दौरान उन्हें वनाधिकारों, वनपट्टा के अलावा अधिनियम के तहत प्रदान किए गए अधिकारों के बारे में बताया गया। इसके अलावा उन्हें सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया तथा उनका लाभ लेने हेतु अपील किया गया।
वहीं उक्त शपथ कार्यक्रम के सतत पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंडवार जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिसमें वरीय पदाधिकारी ने विभिन्न ग्रामसभाओं में सदस्यों को वनाधिकार संबंधित शपथ दिलाया एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया।