गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत सचिवालय पर शुक्रवार को पशु चिकित्सक डॉ अमित कुमार के द्वारा एक दिवसीय पशु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचायत के विभिन्न गांव से पशुपालकों ने पशुओं के साथ भाग लिया तथा पशुओं की बीमारी संबंधित पशु चिकित्सक को अवगत कराया। वहीं डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि पंचायत के विभिन्न गांव से उपस्थित 62 पशुपालकों ने शिविर में भाग लेकर 250 पालतू पशुओं को निःशुल्क रूप से उपचार कराया।
विशेष रूप से पशुओं में लंपी नामक वायरस से मवेशि बीमार थे। इस बीमारी का पहचान स्किन डिजीज से किया जाता है। इस बीमारी में मवेशियों को पूरे शरीर में जख्म हो जाता है। जिससे कई पालतू पशुओं की मौत भी हो जाती है। जिसको लेकर पशु चिकित्सक द्वारा पशुपालकों के बीच कई बीमारियों का निःशुल्क दवा व निःशुल्क उपचार किया गया।
मौके पर पंचायत की मुखिया चंदा देवी, मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार मेहता, कामता प्रसाद सिंह, राम पवन यादव, भुवनेश्वर साहू के आलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।