आजादी के 73 साल में भी हरियालमाटी के लोग जर्जर सड़क पर चलने को है मजबूर,विभाग है बेखबर
पुलिया बना,पहूंचपथ का नही हो सका है निर्माण
बागडेहरी/ जामताड़ा: किसी भी पुलिया का निर्माण आवागमण के मकसद से होता है।ऐसे में अगर सिर्फ पुुलिया बने और पहूंच पथ न बने तो मामला खानापूर्ती को ही इंगित करती है।ऐसा ही एक पुलिया का निर्माण कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के पालाजोड़ी पंचायत अंतर्गत सपसपिया और हरियालमाटी के बीच जोरिया पर हुआ है।बताते चले वर्षो पूर्व जोरिया पर लाखों रूपया की लागत से पुलिया का निर्माण हुआ है।पर आज तक पहूंच पथ नही बन पाया है।ग्रामीण प्रमोद कुमार पाल,गौरहरी घोष,गणेश घोष आदि ने बताया कि इस पुलिया होकर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आवाजाही करते है।कहा कि पुलिया पर मुश्किल से पैदल चला जा सकता है।साईकिल,बाईक पार करना बस की बात नही है।कहा कि पैदल चलने में दिन के उजाले भी लोग गिर कर घायल हो जाते है।बुजूर्ग व्यक्ति तो इस पुलिया पर आवाजाही नही कर पाते है।इस पुलिया पर सपसपिया,सालूका,तुलसीचक,हरियालमाटी सहित आदि गांवों के ग्रामीण मुख्य रूप प्रभावित है।ग्राामीणों ने कहा कि पुलिया का निर्माण वर्ष 2014 में किया गया था।तब लोगों में सूचारू रूप से आवाजाही करने की आस जगी थी।पर सारी उम्मीदों पर ग्रामीणों का पानी फेर गया।
*गांव को किसी भी मुख्य सड़क से नही जोड़ा गया:* हरियालमाटी गांव को किसी भी मुख्य सड़क से जोड़ा नही गया है।बताते चले जिधर से भी हरियालमाटी जाना है आपको कच्ची व जर्जर सड़क का सामना करना पड़ेगा।बताते चले बाघाशोला स्थित पहाड़िया आवासीय विद्यालय से हरियालमाटी हिंगलो नदी तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क बदहाली का आसूं बहा रहा है।पहाड़िया स्कूल से कुछ ही दूरी पर जाने के बाद से पूरा सड़क जर्जर अवस्था में है।कही बड़े-बड़े तथा नुकीले-नुकीले पत्थर निकले है।तो कही गड्ढा है।यह सड़क मुख्य सड़क है।इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होता है।सड़क पर थोड़ा अंधेरा पसारते ही लोगों को आवाजाही करना दूर्घटणा को आमंत्रण देने के बराबर है।ग्रामीण बताते है कि गांव में प्राथमिक विद्यालय था।जिसको मर्ज कर दिया गया है।गांव में लगभग 35 घर है।ग्रामीणों ने कहा कि यहां के बच्चे इसी जर्जर सड़क में चलकर बाघाशोला में विद्यालय को पठन-पाठन के लिए जाते।कहा कि ऐसे में बहुत बार छोटे-छोटे बच्चे नुकीले पत्थर पर गिर घायल हो गये है।इस सड़क पर मुख्य रूप से सोराखी,हरियालमाटी,भेलूवा,कालीपाथर,तुलसीचक के ग्रामीण प्रभावित है।ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ही पुलिया की पहूंचपथ तथा पक्की सड़क निर्माण की मांग की है।