जमशेदपुर के घाटशीला अनुमंडल अंतर्गत जोडसा पंचायत के लगभग 600 ग्रामीणों कों विगत तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है, पी.डी.एस दुकानदार पर करवाई एवं ग्रामीणों कों राशन उपलब्ध करवाये जाने की मांग कों लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार कों जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों के अनुसार तमाम जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राशन नहीं देने कों लेकर तरह तरह के बहाने बनाते हैं, विगत तीन महीनों से तक़रीबन 600 ग्रामीणों कों राशन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है,
इससे तमाम ग्रामीण परेशान है, इन्होने जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात कर मांग पत्र सौंपा साथ ही त्वरित राशन उपलब्ध करवाये जाने की मांग उठाई.