गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड में इस्लाम सुमदाय के लोगों ने गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व मनाया। सैकड़ों इस्लामियों ने इस्लामिक झंडा लेकर भव्य जुलूस निकाला। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर एसआई स्वामी रंजन ओझा अपने दल बल के साथ तैनात थे। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
बता दें कि ईद ए मिलाद उन नबी पर्व के अवसर पर निकाले गए जुलूस में शामिल इस्लाम समुदाय के लोगों के लिए कांडी पंचायत के युवा मुखिया विजय राम के द्वारा उनके आवास पर स्टॉल लगा कर जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। एकता व शांति का परिचय देते हुए सभी इस्लामियों ने जलपान किया। वहीं सभी इस्लाम समुदाय के लोगों ने मुखिया को शुक्रिया अदा किया।
जबकि मुखिया विजय राम एक-एक कर सभी इस्लाम समुदाय के लोगों से गले से गला मिल मुबारकबाद दी। मौके पर तबरेज आलम, विनोद मेहता, बबन कुमार, हातिम खलीफा, गाजी खान, मुर्तुजा अंसारी, मोहम्मद महम्मुद, अली पाले खान, अमजद हुसैन, शाहनवाज हुसैन सहित काफी संख्या में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।