शिक्षित बेरोज़गार मंगला हाट दुकानदार संघ की ओर से जश्न ईद ऐ मिलादुन्नबी के मौके पर साकची गोलचक्कर के सामने लंगर का था इंतज़ाम
आज शिक्षित बेरोज़गार मंगला हाट दुकानदार संघ की ओर से हर साल की तरह इस साल भी जश्न ईद ऐ मिलादुन्नबी के मौके पर साकची गोलचक्कर के सामने जुलूस में शामिल होनेवाले लोगों के लिए लंगर का इंतज़ाम किया गया था और हमसब पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सभी इंसानियत व नेकी की राह पर चलने की मिसाल पेश करें।
मेरे एवं मंगला हाट के सभी दुकानदारो के परिवार की ओर से समस्त देश वासियो को
जशन-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बहुत बहुत मुबारकबाद।