चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा गृहस्वामी के पुत्र को हाथ मुंह बांध कर हथियार के बल पर चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रसलपुर निवासी राधवेंद्र साह के पुत्र गुलशन कुमार ने बताया कि करीब 11बजे रात्रि में घर से उठ कर दरवाजा खोल कर पेशाब करने बाहर गए जब पेशाब कर घर वापस आए तो चार की संख्या में हाथ में हथियार लिए अज्ञात चोर मेरे पास आया और मेरा हाथ व मुंह को पिलर से बांध दिया फिर पूछा कि रुपया कहा रखे हुए है बताओ नही तो गोली मार देंगे ।हम डर के मारे बता दिया की घर में एटेची में हैं फिर एटेची का ताला तोड़ कर 4 हजार रुपया और जेवर ले लिया मेरे बगलगिर जब हल्ला किया तो सभी चोर भाग गया अंधेरा होने के कारण किसी को पहचान नहीं सके ।इसकी सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।