ग्राहकों को ठगने वाले दो साइबर अपराधी धराए ।
13मोबाईल 5500रुपया एक कार व एक बुलेट भी बरामद ।
दुमका /,बैंकाक का अधिकारी बनकर ग्राहकों को मदद के नाम पर उनके खाते से पैसा उड़ानें वालें दो साइबर अपराधी मुरली कुमार मंडल व सुमन कुमार को हंसडीहा थाना की पुलिस ने हंसडीहा के धमनाकुंडा गांव से धर दबोचा ।
पुलिस ने उसके पास से तीन आईफोन के अलावा 13मोबाइल 11सिम कैमरा लाईट स्टेंड एक कार एक बुलेट टैब व 5500रूपया बरामद किया । मुरली कुमार मंडल मुल रुप से जामताड़ा के हेठ करमाटांड़ व सुमन गोड्डा के पडैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन गांव का रहने बाला है ।पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों को सहित जब्त मोबाइल डाटा के आधार पर अपराधिक इतिहास खंगाल रही है ।
पुलिस सभागार में डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि एसपी दुमका को गुप्त सुचना मिली थी कि हंसडीहा के धमनाकुंडा गांव में कुछ साइबर अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में है । तकनीकी सेल की मदद से लेकर कुछ इनपुट मिला । इसके आधार पर सुमन के घर धमनाकुंडा में छापेमारी की गई तो मुरली भी वही मिल गया ।