बुधवार को जे बी सी प्लस 2 विद्यालय जामताड़ा में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम , ए पी ओ उज्जवल मिश्रा ने दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
डी एस ई दीपक राम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ए एम सी को सक्रिय बनाना और बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने शिक्षको को अच्छी शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य बनाने में सहभागी बनने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने में शिक्षक का अहम रोल है। शिक्षक ससमय विद्यालय आएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, जिससे समाज में बदलाव आ सके। विद्यालय के बच्चों को सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के साथ साथ उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए एस एम सी और शिक्षा विभाग को मिलकर काम करना है।
ए पी ओ उज्जवल मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने-अपने कार्य के प्रति गंभीर होने की जरूरत है। जिससे विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने लगेगी। कार्यशाला में प्रशिक्षक बी आर पी नशीतुर रब और सी आर पी राघवेन्द्र नारायण सिंह ने प्रशिक्षण के सभी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में शिक्षक श्याम लाल महतो, अमरनाथ दास ,दिलीप सिंह ,श्याम कुमार सिंह, लोकनाथ दास ,दीप नारायण मंडल, अर्जुन टुडू ,कुमार राजेश , राजन आसरे ,प्रभु मंडल, इम्तियाज अहमद, शिक्षिका कुमारी रंजना, जयंती रानी मंडल ,बाबोनी बास्की सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यशाला के सफ़ल संचालन में ए पी ओ उज्जवल मिश्रा ,एसडीपीओ संजय कापरी , एस एस ए कर्मी विनोद राजहंस का अहम योगदान रहा।