जमशेदपुर पुलिस और मंत्री बन्ना गुप्ता की जोड़ी उनको फंसाने की कोशिश कर रहा है:सरयू राय
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि जमशेदपुर पुलिस और मंत्री बन्ना गुप्ता की जोड़ी उनको फंसाने की कोशिश कर रहा है. श्री राय ने अपने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आवास में सवाददाता सम्मेलन करते हुए कहीं. श्री राय ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो चैट को लेकर जो केस दायर था, उसी में उनको भी आरोपी बना दिया गया है. इसको लेकर वे इंतजार कर रहे है कि साइबर पुलिस केस को कोर्ट में जमा कराये,
ताकि कोर्ट से वे अधिकारिक तौर पर दस्तावेज हासिल कर सके. उन्होंने बताया कि मंत्री बना गुप्ता के दबाव में आकर पुलिस ने ऐसा किया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव पुलिस पर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि उन पर जो आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मंत्री को बदनाम किया तो 9.47 बजे घटना वाले दिन वीडियो को सांसद निशिकांत दुबे ने शेयर किया था. वे 15वें व्यक्ति थे,
जिसको रिट्विट किया था. ऐसे में ना तो सांसद निशिकांत दुबे पर और ना ही बीच के 14 लोगों पर कोई कदम उठाया गया, सीधे सरयू राय पर ही केस दायर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पहले तीन माह तक केस को यथावथ रखा जाता है. बाद में चलकर किसी व्यक्ति की और से उपलब्ध कराये गये वीडियों को प्रदर्शनी बना दिया गया और उसी वीडियो को फिर से एफएसएल को भेजा गया. वह वीडियो जो किसी व्यक्ति ने उपलब्ध कराया है, वह व्यक्ति कौन है वह व्यक्ति ने ही तो पहले कहीं वीडियो को छेड़छाड़ नहीं कर दी है,
इसकी जांच होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मंत्री और पुलिस दोनों ही कानून से ऊपर नहीं है, यह मामला काफी गंभीर है. इस मामले को लेकर हम हर स्तर तक जायेंगे, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसे मंत्री को प्रश्रय दे रहे है,
यह नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री के साथ हम लोगों का प्यार है, लेकिन जब मंत्री को वे लगाम नहीं लगा सक रहे है और उनके ही नेतृत्व में इस तरह की बातें हो रही है तो वे भी देखेंगे क्या करना है.