सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं भुवनेश्वर अपोलो अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का होगा आयोजन, सिदगोड़ा सोन मंडप में होने वाले शिविर को लेकर संस्था ने शुरू की तेयारी
जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं अपोलो अस्पताल, भुवनेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को लौहनगरी वासियों के लिए दो दिवसीय मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप सभागार में होगा। सोमवार को शिविर के आयोजन को लेकर संस्था के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने प्रेस-वार्ता में विस्तृत जानकारी दी। साकची स्थित एक बैंकेव्ट हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर पूरे देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत विभिन्न सेवा कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में, नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं अपोलो अस्पताल, भुवनेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में शहर में पहली बार आगामी 31 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक दो दिवसीय मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप सभागार में सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में अपोलो अस्पताल के मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, नेत्र विशेषज्ञ, चर्म रोग, स्त्री एवं प्रसूति, हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी कान गला एवं नाक, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, ECG, ECHO के विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों की निःशुल्क जांच करेंगे जहां मरीजों को डॉक्टरों के सलाह अनुसार दवाई भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि जमशेदपुर में हाल के दिनों में एमजीएम अस्पताल एवं टीएमएच अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ है। ऐसे में हम केवल व्यवस्थाओं की सिर्फ आलोचना करने में विश्वास नही करते हैं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जिला प्रशासन के सहयोग में भी तत्पर रहते हैं। कुणाल षाड़ंगी ने शहरवासियों से दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच कराने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। संस्था की ओर से निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 9886779704, 7717720164, 7488130729, 7004041760 जारी किया गया है।
प्रेस-वार्ता में नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्य संजीव बनर्जी, इंदर सिंह, सतप्रीत सिंह, धवल सेठ, पूर्णेंदु आचार्य, सूर्या राव समेत अन्य मौजूद रहे।