राहुल गांधी ने दिया आरक्षण कोटा बढ़ाए जाने का सुझाव, CWC ने भी कहा-एससी/एसटी और ओबीसी की आरक्षण सीमा बढ़े
सीडब्ल्यूसी में 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इनमें 15 महिलाएं और शशि थरूर, सचिन पायलट और गौरव गोगोई जैसे कई नए चेहरे शामिल हैं।
कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल गांधी के आरक्षण कोटा बढ़ाए जाने के सुझाव का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण कोटा की सीमा को बढ़ाए जाने का सुझाव दिया है। सीडब्ल्यूसी ने पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा कराए गए कॉस्ट बेस्ड सेंसस के डेटा को रिलीज करने की मांग भी की है।