आज दिनांक 12 Sep. 2023 दिन मंगलवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री कांवरिया धाम मंदिर समिति सिद्धगोरा, जमशेदपुर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत श्री कृष्ण छठी उत्सव का आयोजन मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा किया गयाI मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत वरण महतो एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद जी शामिल हुए श्री कृष्णा छठी उत्सव के उपलक्ष में स्वर गंगा क्लासिक म्यूजिक टीम की अनुपम भाव भजन संध्या एवं सोहर गायन का आयोजन अनिल सिंह के द्वारा किया गयाI गायन टीम मै साज, कीबोर्ड पर संजय जी, तबला पर सनत सरकार, बांसुरी पर अशोक दास ऑक्टोपेड पर राजू ने अपनी प्रस्तुति कियाI भजन गायक टीम के द्वारा भजन एवं सोहर गायन की प्रस्तुति रश्मि रानी, सुनैना कुमारी नारायण कुलदीप सत्यम कुमार शिखा प्रियदर्शनी एवं अनिल सिंह के द्वारा सोहर एवं भजन की प्रस्तुति की गई, जिसमें जमशेदपुर शहर के तमाम धर्म प्रेमी सज्जनों छठी उत्सव में शामिल हुए एवं भजन एवं सोहर गायन का आनंद उठायाI छठी उत्सव के उपरांत धर्म प्रेमी सज्जनों के बीच महाप्रसाद का वितरण मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा किया गयाI छठी उत्सव में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह महासचिव जितेंद्र कुमार मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष जै एन चौधरी को मंदिर कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदय सिंह, सुनील सिंह, चंद्रशेखर ओझा, संतोष सिंह, राजू नाथ, राज किशोर प्रसाद, सुरेश जी, चंद्रमणी राय, सत्येंद्र सिंह, रवि राज दुबे, महेंद्र प्रसाद, सुखदेव उपाध्याय, पवन कुमार,सीताराम गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, रमेश गुप्ता, गोविंद जी, शिव सिंह इत्यादि ने सहयोग किया।