मानगो जलसा बार में विवाद के बाद चली गोली, दो घायल
जमशेदपुर:मानगो जलसा बार में विवाद के बाद चली गोली, दो घायल
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के पास स्थित जलसा बार में विवाद के बाद फायरिंग हुई. इस घटना में साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी देव नारायण यादव और चंद्रावती नगर निवासी गुंजन यादव घायल हो गए. घटना के बाद दोनो घायलों को साथियों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनो को इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. देव के कंधे पर गोली लगी है जबकि गुंजन के हथेली में गोली लगी है.
फिलहाल दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सभी जलसा बार में बैठकर शराब पी रहे थे तभी रिपीट कॉलोनी निवासी शाश्वत गगराई मौके पर पहुंचा और बार अटेंडर से शहर की मांग की. बार अटेंडर ने बार बंद होने की बात कही. इसी पर गगराई मौके पर हंगामा करने लगा. देव गगराई को समझाने लगा. इतने में ही शाश्वत ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी.