धनबाद में कांग्रेस का महामिलन समारोह हुआ. जिसमें दो जिप सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की और कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का होने वाला है
कांग्रेस के महामिलन समारोह का आयोजन जिले के न्यू टाउन हॉल में किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई गणमान्य नेता शामिल हुए. इस समारोह में दो जिला परिषद सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं इसमें झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह नहीं नजर आई. जिसको लेकर समारोह में चर्चा होती रही.
समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से काफी लोग प्रभावित हुए हैं. जिस वजह से सभी पार्टी की सदस्यता लेने में जुटे हैं, देश में आने वाला समय कांग्रेस का होने वाला है. हमारी पार्टी ने यह देश दिया है और इस देश को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी के कंधों पर है. इसलिए हम सभी साथ मिलकर इस देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा पिछले दिनों हुई पहली जनसुनवाई के कार्यक्रम को लेकर भी उनसे मीडिया ने सवाल किया, पिछले दिनों पहली बार हुई जनसुनवाई में मंत्री ने काफी कम समय दिया था. जिसे लेकर राजेश ठाकुर ने कहा कि अगली बार जब जनसुनवाई होगी तो अच्छे ढंग से की जाएगी, आम लोगों को समस्याओं को सुनने के लिए समय दिया जाएगा.विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि सबके अपने-अपने निजी कार्य होते हैं. वह कुछ कार्य की वजह से नहीं आ सकी हैं. जब प्रदेश अध्यक्ष ही शामिल है तो यह समझा जाए कि राज्य के सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हैं. लोकसभा में कितनी सीटों पर कांग्रेस झारखंड में चुनाव लड़ेगी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है. इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस बात को लेकर के भी वो टालमटोल करते नजर आए. उन्होंने कहा कि जनता को पहले अपना फैसला सुनाने दीजिए. उसके बाद प्रधानमंत्री के पद का निर्णय होगा.