मानगो के ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 गैस गोदाम के समीप जल जमाव के कारण पूरे मोहल्ले को डेंगू ने अपने गिरफ्त में ले लिया है । मोहल्ले का कोई ऐसा घर नहीं जहां दो से तीन लोग डेंगू के मरीज नहीं है । बगल में खाली पड़े जमीन में कई दिनों से जल जमाव के कारण डेंगू का लारवा होने की आशंका स्थानीय लोगों ने जताई हैं डेंगू से हो रहे मौत के डर से स्थानीय लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं कोई ऐसा घर नहीं जहां दो से तीन लोग डेंगू के मरीज नहीं है शाम होते ही मच्छर का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि लोग अपने घर में ही कैद हो जाते हैं बाहर निकालने की हिम्मत लोग नही जुटा पाते हैं । मानगो नगर निगम के द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था डेंगू के रोकथाम के लिए नहीं की गई है जमीन जहां जल जमाव है उसके के मालिक को नोटिस नहीं दिया गया ना ही एंटी लारवा, ब्लीचिंग का छिड़काव नगर निगम के द्वारा किया गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि
अब हमलोगो के पास यहां से पलायन करने के सिवा कोई दुसरा उपाय नहीं सुझ रहा है। पूरे झारखंड प्रदेश में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मानगों के निवासी है मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी साफ सफाई में बिल्कुल ध्यान नहीं देते केवल भवन निर्माताओं के ऊपर गिद्ध दृष्टि रखने का कार्य करते हैं जिसका दुष्परिणाम यह है कि पुरा मानगो डेंगू की आग में जल रहा है उनकी जानकारी में तीन से चार लोगों का देहांत डेंगू के कारण हो गया है