गायत्री परिवार ने 251 पौधा लगाया
*गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल* के युवाओं ने सतनाला डैम डोवो के नजदीक फार्म हाउस परिसर में 251 पौधा लगाया । इस अवसर पर पौधों का पूजन फार्म हाउस के मालिक *श्री गुरूदेव महतो,श्री संजीव सिन्हा और श्री शम्भू नाथ दुबेजी* ने किया । मनात्रोच्चारण *बहन सुनैना देवी और गंगा देवी* द्वारा किया गया । इस पौधा रोपण अभियान को सफल बनाने में *श्री शंकर यादव,अनिल प्रधान,भक्त प्रहलाद, राजा,शंकर के साथ प्रज्ञा महिला मंडल के मंजू देवि,नेहा भगत,रूबी शर्मा,मंजू सिंह,मीठी बहन,बन्दना* ने अपना योगदान दिया । इस वर्ष *अबतक 2451 पौधा गायत्री परिवार के टाटानगर* के युवाओं द्वारा लगाया जा चुका है । इस अवसर पर *प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झरखण्ड के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय* पौधा रोपण में पहुंच कर सबका उत्साह बर्धन किया ।