कोल्हान की सुर्खियों को जानें
जमशेदपुर के कंरंडीह स्थित एल बी एस एम कॉलेज में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर एक वर्क शॉप का आयोजन किया गया,उपस्थित विशेषज्ञ ने इस सम्बंध में कई जानकारियो को शिक्षकों व छात्रों के साथ साझा किया
एसएसपी के तबादला से नाराज है सामाजिक संगठन
जे एच तारापोर स्कूल, एग्रिको द्वारा अपने स्कूल के कक्षा 9 के छात्र के स्कूल आने पर रोक लगाने के विरुद्ध जमशेदपुर अभिभावक संघ आज जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को मांग पत्र सौंपा
रांची के नए एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने पदभार लेने के बाद कहा कि राजधानी में कई चुनौतियां
टाटा स्टील के संवेदक अजय एसोसिएट नामक ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने आज कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर के ऑफिस पर संवेदक विरुद्ध प्रदर्शन एवं आक्रोश प्रकट कर जमशेदपुर के अंतर्गत कम्पनियों तमाम ठेका श्रमिकों को 20% बोनस देने का अनूरोध किया।
कार्तिक मुंडा के घर पर सिदगोड़ा पुलिस ने शनिवार को इश्तहार चिपकाया
जमशेदपुर के कंरंडीह स्थित एल बी एस एम कॉलेज में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर एक वर्क शॉप का आयोजन किया गया,उपस्थित विशेषज्ञ ने इस सम्बंध में कई जानकारियो को शिक्षकों व छात्रों के साथ साझा किया
वर्तमान समय में पूरे देश में आत्महत्याओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है युवा पीढ़ी कई कारणों से मौत को गले लगा रहे हैं, इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोग मानसिक तनाव से गुजरने लगे है नशे की और अग्रसर होते जा रहे हैं ऐसे में थक हार कर जीवन से निराश होकर लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं विश्व आत्महत्या दिवस पर कंरंडीह स्थित एल बी एस एम कॉलेज में एक वर्क शॉप का आयोजन किया गया इस वर्कशॉप में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक गिरी ने मानसिक तनाव से किस प्रकार से बाहर निकलना है, आत्महत्या जैसी घटनाओं पर किस तरह से विराम लगे इस पर सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी देते हुए उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को इस नकारात्मक सोच को अपने जीवन से दूर निकालने के कई टिप्स दिए, इतना ही नहीं उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को अपने आसपास ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को पहचानने व उन्हें किस प्रकार से इस तनाव से बाहर निकालना है इस संबंध में जागरूक किया
एसएसपी के तबादला से नाराज है सामाजिक संगठन
जमशेदपुर के गांधी घाट पार्क मे जमशेदपुर नागरिक परिषद की बैठक मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें इस बात की चर्चा हुई कि जब शहर में अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई थी शहर की जनता चोरी छिनतई छेड़खानी हत्या आत्महत्या से त्रस्त हो गई थी उस दिन सरकार का पुलिस प्रशासन के तरफ कोई ध्यान नहीं था जब जमशेदपुर नागरिक परिषद के शिकायत पर सिनियर एस पी प्रभात कुमार अपराधियो पर अंकुश लगाने लगे तथा पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर पर दबाव बनाये तो धीरे धीरे अपराधिक घटनाएं कम होने लगी चोरी और छेड़खानी की घटनाएं तथा हेलमेट चेकिंग में फाइन की वसुली बिल्कुल नगण्य हो गई अब शहर की जनता चैन की सांस लेना शुरू किया था तो रातों रात सिनियर एस पी प्रभात कुमार का तबादला कर दिया गया यह सुनकर जनता आश्चर्य में पड़ ग ई है कि क्या सचमुच सरकार नहीं चाहती है कि शहर में अपराधिक घटनाओं को समाप्त किया जाय इससे स्पष्ट होता है कि अपराधिक घटनाओं को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।खैर जो भी हो अब अपराधिक घटनाओं और सरकार और राजनीतिक तथा प्रशासन के गलत क्रिया कलापों पर जमशेदपुर नागरिक परिषद और शहर की जनता चुप नहीं बैठेगी
जमशेदपुर
जे एच तारापोर स्कूल, एग्रिको द्वारा अपने स्कूल के कक्षा 9 के छात्र के स्कूल आने पर रोक लगाने के विरुद्ध जमशेदपुर अभिभावक संघ आज जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को मांग पत्र सौंपा।
रोहन कुमार जे एच तारापोर, एग्रिको स्कूल का रेगुलर छात्र रहने के साथ ही अभी वह इस स्कूल में क्लास IX D का छात्र है| 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के दिन स्कूल में होने वाले कार्यक्रम का फोटो लेने हेतु वह अपने ‘मात’ पिता से छिपाकर
पिता का मोबाइल फोन स्कूल ले गया था। स्कूल कैंपस में रोहन के हाथ में मोबाइल फोन देख स्कूल के एक टीचर द्वारा रोहन से वह मोबाइल
फोन छिनते हुए उसे स्कूल से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा स्कूल में मोबाइल फोन स्कूल लाने के दंड स्वरूप स्कूल के प्रिंसीपल द्वारा उसके स्कूल आने पर रोक लगा दिया गया जो अब भी जारी है और रोहन स्कूल नहीं जा पा रहा है। इस संबंध में स्कूल के प्रिंसीपल द्वारा रोहने के माता पिता से माफीनामा भी लिखवाया गया था (माफीनामा की प्रति संलग्न है)
माफीनामा लेने के बाद भी स्कूल के प्रिंसीपल इसिता डे द्वारा रोहन के स्कूल आने पर लगाए गए रोक को सही कहते हुए प्रिंसीपल द्वारा रोहन के माता पिता को यह कहते हुए धमकि दिया गया कि देखती हूँ आपका बेटा कैसे 9 क्लास कैसे पास करता है। जबकि रोहन का 10 वीं बोर्ड का स्कूल में रेजिस्ट्रेशन भी हो चुका है।
रांची के नए एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने पदभार लेने के बाद कहा कि राजधानी में कई चुनौतियां
आईपीएस चंदन कुमार सिन्हा रांची एसएसपी के पदभार ले लिए हैं. रांची के नए एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने पदभार लेने के बाद कहा कि राजधानी में कई चुनौतियां हैं, पुलिस हर समय सतर्क रहेगी महिला और बच्चों की सुरक्षा को लेकर 24घंटे रांची पुलिस उपलब्ध रहेगी.
चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराध को रोकना रांची पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा शहर में बढ़ते क्राइम और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष नजर रहेगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थान किया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को रांची का एसएसपी बनाया गया है. वहीं किशोर कौशल को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है.
टाटा स्टील के संवेदक अजय एसोसिएट नामक ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने आज कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर के ऑफिस पर संवेदक विरुद्ध प्रदर्शन एवं आक्रोश प्रकट कर जमशेदपुर के अंतर्गत कम्पनियों तमाम ठेका श्रमिकों को 20% बोनस देने का अनूरोध किया।
मालूम हो की यूथ इंटर के राष्ट्रीय सचिव एवं जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में उक्त ठेका कंपनी में काम करने वाले लगभग 26 शोषित मजदूरों ने कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर को अपनी लिखित शिकायत को रखा । मजदूरों का आरोप है कि कंपनी उनको CLM पोर्टल द्वारा आधारित फूल और फाइनल सेटलमेंट में 8 हजार से 10 हजार रुपये कटौती किया है और नोटिस पेमेंट एवं छटनी मुआवजा और ग्रेच्युटी का भुगतान नही कर रही है। जिसको लेकर शोषित मजदूरों ने कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर राजीव पांडेय ने कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर मांग किया है कि वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी में काम करने वाले सभी ठेका ठेका श्रमिको को 20% बोनस का राशि दिलाई जाय। अन्यथा ठेका श्रमिकों द्वारा आने वाले दिनों में बहुत आंदोलन की संभावना बन चुकी है अन्यथा मजदूर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाब दे ही तमाम ठेका कंपनी की होगी।
कार्तिक मुंडा के घर पर सिदगोड़ा पुलिस ने शनिवार को इश्तहार चिपकाया
जमशेदपुर
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत ओल्ड सीतारामडेरा निवासी कार्तिक मुंडा के घर पर सिदगोड़ा पुलिस ने शनिवार को इश्तहार चिपकाया. शनिवार को पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ कार्तिक मुंडा के आवास पहुंची और इश्तहार चिपकाया. कार्तिक मुंडा पर सिदगोड़ा थाना में आर्म्स एक्ट समेत दो मामले दर्ज है. यह मामला साल 2017 से जुड़ा है. नवंबर 2017 में कार्तिक ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह के पिता चंद्रगुप्त सिंह के घर के बाहर फायरिंग की थी. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार उसके घर पर छापेमारी भी की पर वह फरार रहा. पुलिस ने कार्तिक को 30 सितंबर तक कोर्ट में हाजिर होने को कहा है. कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पुलिस उसके घर पर कुर्की करेगी.